मुख्यमंत्री फडणवीस करेंगे UIT गढ़चिरौली का उद्घाटन

गोंडवाना यूनिवर्सिटी का UIT शुरू, मिलेगा विदेशी पढ़ाई का मौका

दि. 26 दिसंबर 2025 :  गोंडवाना विश्वविद्यालय द्वारा मेसर्स लॉयड्स मेटल्स एंड एनर्जी लिमिटेड के सहयोग से पब्लिक–प्राइवेट पार्टनरशिप (PPP) मॉडल पर स्थापित यूनिवर्सिटी टेक्नोलॉजी इंस्टीट्यूट (UIT) का उद्घाटन 27 दिसंबर को दोपहर 3.30 बजे, जिला मुख्यालय के पास अडापल्ली में किया जाएगा। इस महत्वपूर्ण शैक्षणिक संस्थान का उद्घाटन राज्य के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के शुभ हाथों से होगा।

गोंडवाना यूनिवर्सिटी का UIT

कार्यक्रम में राज्य के वित्त, योजना, कृषि, सहायता एवं पुनर्वास, कानून एवं न्याय तथा श्रम राज्यमंत्री एवं गढ़चिरौली जिले के सह-पालक मंत्री आशीष जायसवाल प्रमुख अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे। वहीं विशेष अतिथि के रूप में गोंडवाना विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. प्रशांत बोकारे, लॉयड्स मेटल्स एंड एनर्जी लिमिटेड के प्रबंध निदेशक बालासुब्रमण्यम प्रभाकरन, सांसद डॉ. नामदेव किरसन, सांसद प्रतिभा धनोरकर सहित कई विधायक और वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहेंगे।

कार्यक्रम में विधायक अभिजीत वंजारी, सुधाकर अड़बले, सुधीर मुनगंटीवार, विजय वडेट्टीवार, धर्मरावबाबा आत्राम, कीर्तिकुमार भांगडिया, किशोर जोरगेवार, रामदास मसराम, देवराव भोंगले, करण देवताले और डॉ. मिलिंद नरोटे की भी उपस्थिति रहेगी। इसके अलावा जिला कलेक्टर अविश्यंत पंडा, पुलिस अधीक्षक नीलोत्पल, लॉयड्स मेटल्स एंड एनर्जी लिमिटेड के लेफ्टिनेंट कर्नल विक्रम मेहता, कार्यकारी निदेशक वेंकटेश सौंदर्यराजन, रेजिडेंट डायरेक्टर हिम्मत सिंह बेदला, प्रो-वाइस चांसलर डॉ. श्रीराम कावले भी समारोह में शामिल होंगे।

इस यूनिवर्सिटी टेक्नोलॉजी इंस्टीट्यूट की खास बात यह है कि यहां प्रवेश लेने वाले विद्यार्थियों को विदेशी विश्वविद्यालयों में उच्च शिक्षा प्राप्त करने का अवसर उपलब्ध होगा। यह संस्थान गढ़चिरौली जैसे पिछड़े जिले के मेधावी और प्रतिभाशाली युवाओं को आधुनिक तकनीकी शिक्षा, स्किल डेवलपमेंट और रोजगारोन्मुख प्रशिक्षण प्रदान करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा हैं समारोह के दौरान यूथ पैरा गेम्स दुबई की विजेता श्वेता कोवे को भी विशेष रूप से सम्मानित किया जाएगा।

गोंडवाना विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ. अनिल हिरेखान तथा एन.एन.वी.एस.ए. डायरेक्टर व UIT के प्रभारी निदेशक प्रो. मनीष उत्तरवार ने जिले के नागरिकों, विद्यार्थियों और जनप्रतिनिधियों से अपील की है कि वे बड़ी संख्या में उपस्थित रहकर इस ऐतिहासिक अवसर के साक्षी बनें।

ब्यूरो रिपोर्ट सिंदूर न्यूज..

यह भी पढ़ें: