कोरची–कुरखेडा घाट में भीषण हादसा, रिवर्स आए ट्रक से दो बाइक दबीं — 3 घायल, कोई जनहानि नहीं

गढचिरौंली 29 दिसंबर :  कोरची–कुरखेडा मार्ग पर घाट इलाके में एक बड़ा सड़क हादसा सामने आया है। छत्तीसगढ़ की ओर लोहे का कच्चा माल लेकर जा रहा एक ट्रक अचानक रिवर्स आ गया, जिससे पीछे चल रही दो मोटरसाइकिलें ट्रक के नीचे दब गईं। इस हादसे में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं, हालांकि राहत की बात यह रही कि कोई जनहानि नहीं हुई।

जानकारी के अनुसार ट्रक क्रमांक CG 07 BE 5718 कोरची–कुरखेडा मार्ग से होते हुए छत्तीसगढ़ की ओर जा रहा था। यह मार्ग लगभग 8 किलोमीटर लंबा घुमावदार घाट क्षेत्र है, जहां भारी वाहनों की आवाजाही लगातार बढ़ रही है, जिसके कारण हादसों की संख्या भी बढ़ती जा रही है।

घाट पर चढ़ाई के दौरान चालक का वाहन से नियंत्रण बिगड़ गया और ट्रक अचानक पीछे की ओर रिवर्स आ गया। पीछे कुछ दूरी पर चल रहे दो बाइक सवारों को जैसे ही ट्रक के पीछे आने का अंदेशा हुआ, उन्होंने समय रहते बाइक से कूदकर अपनी जान बचा ली। इसी वजह से बड़ा हादसा टल गया, लेकिन दोनों मोटरसाइकिलें ट्रक के नीचे दब गईं।

इस दुर्घटना में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। दो घायलों को निजी वाहन से पुराड़ा ले जाया गया, जबकि एक घायल को एंबुलेंस की मदद से ग्रामीण अस्पताल कोरची में भर्ती कराया गया है। हादसे के बाद ट्रक चालक वाहन को मौके पर छोड़कर फरार हो गया। मामले की आगे की जांच पुराड़ा पुलिस द्वारा की जा रही है।

ब्युरो रिपोर्ट सिंदूर न्यूज..

यह भी पढ़ें: